उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, देहरादून में छाये बादल, हरिद्वार में झमाझम बारिश से जलभराव…….

0
616

देहरादून- आज सुबह से ही जहां देहरादून मे बादल छाये रहे तो वहीं हरिद्वार में झमाझम बारिश से जलभराव के हालात पैदा हो गए। रुड़की में भी आज सुबह भारी बारिश हुई। उधर, बुधवार को देर रात बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में भारी मलबा व बोल्डर आने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। हाईवे लैंड स्लाइड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में चार सितंबर तक बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में एक से दो दौर की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। आज भी राजधानी दून और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक अधिक रह सकता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here