उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी।

0
310

नैनीताल – उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हो रही है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों मेँ आज़ सुबह से रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है।

मौसम विभाग ने 24 मई तक राज्य के अधिकांश जनपदों पहाड़ से लेकर मैदान पर भारी बारिश, आंधी तूफान, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताई है। जिसको लेकर अगले 48 घंटे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तथा सतर्क रहने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है।

नैनीताल, हल्द्वानी और जिले के पर्वतीय इलाकों मेँ बारिश के चलते तापमान मेँ गिरावट दर्ज़ की गयी हैं, जिससे आम जनता कों गर्मी से कुछ राहत मिली हैं। कुमाऊं कमिश्नर के मुताबिक इस बार मानसून थोड़ा जल्दी आ सकता है।

उन्होंने अधिकारियों को मानसून के दौरान आने वाली दिक्कतों से निपटने हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं, लोक निर्माण विभाग को बारिश के दौरान आवागमन में होने वाली दिक्कतों को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही नगर निगम को नहरों और नालों की सफाई जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए गए हैं जिससे मानसून के दौरान जलभराव जैसी दिक्कतें ना हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here