देहरादून: मानसून ख़त्म होने को है, बारिश का होना भी कम हुआ है पर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में दिक्कतें अभी भी बरकरार हैं। भूस्खलन के चलते बाधित हुए ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाले 34 संपर्क मार्ग अभी तक नहीं खुल पाए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में सूबे में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है। सूबे में बारिश में कमी अवश्य आई है, लेकिन जिन इलाकों में बौछारें पड़ रही हैं वहां ये अभी भी परेशानी पैदा कर रही हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बंद चल रहे संपर्क मार्गों को खोलने में गाहे-बगाहे हो रही बारिश रोड़ा अटका रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में 34 संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले में सबसे अधिक 11 संपर्क मार्ग बंद हैं। इसके अलावा चमोली जनपद में छह, रुद्रप्रयाग में पांच, उत्तरकाशी में तीन, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा व नैनीताल में दो-दो और बागेश्वर जनपद में एक संपर्क मार्ग बाधित चल रहा है।