उत्तराखंड सरकार और संगठन में बड़ा फेरबदल के संकेत मिल रहे है.मीडिया रिपोर्ट की माने भाजपा सरकार और संघठन में 26 जनवरी के बाद फेरबदल किया जाएगा. जिसमे त्रिवेन्द्र सरकार में रिक्त पड़े दो मंत्री पदों को भरने के आलावा दायित्व आवंटन पर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है. साथ ही एक दर्जन नए चेहरों को संगठन में जिम्मेदारी देने की पूरी तैयारी है. उत्तराखंड में फेरबदल की चर्चाओ से सर्दी में भी गर्मी का अहसास हो रहा है.
मंत्रिमंडल में बदलाव या फेरबदल को लेकर निकाय चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड के सियासी गलियारों में हलचल सी महसूस की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निकाय चुनाव के मद्देनजर संगठन को ओर मजबूत किया जाना है. यह चुनाव भाजपा संगठन और सरकार के लिए एक तरह से किसी परीक्षा से कम नही है.ऐसे में सरकार और संगठन में कर्मठ कार्यकर्ताओ को जगह देने की तैयारी की गई है. अब त्रिवेन्द्र सरकार के मंत्रिमंडल में रिक्त दो पदों को भरने नए चेहरों को संगठन में जिम्मेदारी देने की कवायद शुरू हो गई.
सूत्रों की माने तो गणतंत्र दिवस के बाद कभी भी दायित्व आवंटन के साथ-साथ सरकार व संगठन में हर तरह का फेरबदल देखने को मिल सकता है। वहीं खबर आ रही है कि जिन विधायकों के कंधे पर संगठन की जिम्मेदारियों के स्टार लगे हैं उन्हें उतार कर नए चेहरों को दिया जा सकता है। ताकि विधायक अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और संगठन की जिम्मेदारियों का बोझ उठाने को मजबूर न रहें।