उत्तराखण्ड क्षत्रिय कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर उत्तराखण्ड में फिल्म पदमावती के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समिति को आश्वस्त किया कि फिल्म के अवलोकन के बाद ही इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
उत्तराखण्ड क्षत्रिय कल्याण समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि फिल्म में मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। फिल्म के जारी ट्रेलर में अलाउद्दीन खिजली का महिमामंडल किया जा रहा है। इसे क्षेत्रियों एवं सनातन धर्म अनुयायियों की भावनाएं आहत हो रही है। सिमिति के लोगो ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराने की भी मांग की है। इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फिल्म का अवलोकन कर मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।