उत्तराखंड में चुनावों के लेकर गरमा गरमी उफान पर है। जोरो से राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचास प्रसार में लग गई है। मौजूदा प्रदेश सरकार ने भी विस चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने जनता को रिझाने के लिए कई घोषणाएं भी कर दी है और खबरों की माने तो प्रदेश के लिए कई नई घोषणाएं होने वाली है। जीं हा 17 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत कई बड़े अहम् फैसले ले सकते है । उनमें से एक फैसला उत्तराखंड में नए जिलों की घोषणा हो सकती है
राज्य की हरीश रावत सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो गई है। बीते दिनों कैबिनेट बैठक में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों, अतिथि ट्रीचरों समेत कई अहम घोषणाओं को मंजूरी मिली। जानकारों की मानें तो कल यानी 17 दिसंबर को कैबिनेट बैठक
हो सकती है । जिसमें सरकार नए जिलों की घोषणा करने की प्लानिंग कर रही है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि सरकार ने सारा खांका तैयार कर लिया है बस औपचारिक घोषणा करना ही बांकी है। काफी समय से सरकार और विपक्ष नए जिलों की घोषणाओं के सवालों में उलझे दिख रहे थे। विपक्ष भी सरकार पर इस मुद्दे पर अक्सर तंज कसती दिखी है। खैर, इस बारे में तो शनिवार यानी कल ही पता चलेगा कि इस बैठक में रावत सरकार उत्तराखंड की जनता के लिए कौन सा खुशियों का नया पिटारा खोलेगी। माना जा रहा है , सरकार वोटरों को जुटाने के लिए नई नई नीतिया अपना रही है। जो आने वाले चुनावों में हरीश रावत को अच्छा फायदा पहुचाएंगी।