देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में अबतक 7800 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4538 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 3134 मामले एक्टिव हैं, जबकि 90 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। कुल 330 कंटेनमेंट जोन अस्तित्व में आ चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक तीन सौ हरिद्वार में हैं। इसके अलावा 13 देहरादून, 11 ऊधमसिंह नगर, चार उत्तरकाशी और एक चंपावत में है।



