देहरादून-उत्तराखंड में कोरोना महामारी ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। नए आकंडे डराने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज का हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक सूबे में आज कोरोना के 4807 नए मामले सामने आए हैं,तो वहीं 34 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। 894 कोरोना को मात देकर घर लौटे ।प्रदेश में कोरोना के 24893 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।देहरादून में सबसे ज्यादा 1876 पॉजिटिव केस मिले तो वहीं नैनीताल 818 साथ के साथ दूसरे नम्बर पर तो वहीं हरिद्वार 786 पॉजिटिव केसों के साथ तीसरे नम्बर पर रहा ।





