देहरादून : उत्तराखंड में मानसून की रफ़्तार जिंदगी पर भारी पड़ रहा है इसे सोमवार की तीन मौते हुई है बारिश के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाई-वे पर भोरियाबॅंड के पास पहाड़ी दरकने से बाइक सवार जीजा साले की मौत हो गई जबकि रुद्रप्रयाग में बरसाती नाले को पार करते हुए आठ साल के किशोर की मौत हो गई है देहरादून मसूरी उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग नैनीताल कई जगह बारिश के कारण सड़के जगह जगह से बंद हो गयी है पहाड़ो में हो रही लगातार बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है तो वही छोटी बड़ी लगभग 20 से ज्यादा सड़क पूरी तरह से बंद हो गयी है ।हालात खराब है और ऊपर से मौसम की नब्ज पकड़ने वाले वैज्ञानिको ने साफ कह दिया है कि 31 तक तो बारिश का टेलर था आज के बाद से बारिश भयानक रूप लेगी
रुद्रप्रयाग जनपद में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन काफी प्रभावित होने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले 11 से ज्यादा लिंक मार्ग मलबा और बोल्डर आने से बंद पड़े हैं, जिन्हें खोलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। जबकि कई मोटरमार्गों पर गदेरे उफान पर आ गये हैं। ऐसे में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और मजबूरन ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ रहा है। अगर सही समय पर इन गदेरों के ऊपर पुलिया का निर्माण किया जाता तो आज ग्रामीण जनता को समस्या से नहीं जूझना पड़ता।
उत्तरकाशी का भी यही हाल है सड़क पूरी तरह से बंद है ।मौसम इस कदर लोगो और गाँव पर हावी हो रहा है कि उत्तरकाशी में ही कई गांव का संपर्क देश दुनिया से टूट गया है ।बारिश उत्तरकाशी के गंगौत्री मार्ग पर सबसे ज्यादा कहर बन कर टूट रही है ।जिसके बाद हालात कुछ ऐसे है कि लोगो को जान जोखिम में डाल कर अपने अपने गाँव मे जाना पड़ रहा है ।
गंगोत्री हाइवे भूस्खलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जंहा हाइवे आज 6घंटे संगलाई के पास बन्द रहा। वंही दोपहर धरासू देविधार के पास बन्द हो गया है बड़े बड़े बोल्डर पहाड़ी से गिर रहे है साथ तेज बारिश भी शुरू हो गयी है जिससे भूस्खलन वंहा और बढ़ गया है। भूस्खलन इस बार उस जगह हुआ है जिससे मुख्यालय का संपर्क ही देश दुनिया से कट गया है।सुबह से बरसात रुकने का नाम नही ले रही हैं । बीआरओ मार्ग खोलने की कोशिश कर रही पर बारिश के चलते भूस्खलन और तेज हो गया है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ में बारिश के चलते मलवा आने से बन्द हो गया है एन एच की विंग मेकाफेरी जुटी मार्ग खोलने में पर तेज़ बारिश के चलते लामबगड़ स्लाइड में लगातार गिर रहे है पथ्थर जिस कारण मार्ग खोलने में परेशानी आ रही है 967 यात्री बद्रीनाथ में फस गए है और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं बद्रीनाथ हाईवे चमोली के पास कुहेड़ में भूस्खलन से बंद है वही जिले को जोड़ने वाली 20 संपर्क मार्ग बंदपड़े है
उधर नैनीताल में भूस्खलन की चपेट में आने से आज लगभग 12 बजे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी ।बताया जा रहा है कि हादसा नैनीताल के खैरना में हुआ ।जंहा बाइक से जा रहे जीजा साले पर भारी मात्रा में पहाड़ से मलबा आ गया
बारिश की बात मौसम विभाग पहले ही कह चुका है । 31 तारीख के बाद प्रदेश में भारी बारिश होगी यही नही ।मौसम निदेशक विक्रम सिंह की माने तो इस वक्त लोग ना केवल पहाड़ो पर यात्रा करने से परहेज करें बल्कि नदी किनारे रह रहे लोग भी वह पर ना रहे ।मौसम विभाग अंदेसा जता रहा है कि बारिश अगले आने वाले दिनों में भयानक रूप लेगी