देहरादून- शुक्रवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिले की सीमा पर स्थित लालढांग क्षेत्र के जंगल में तीन गुलदार मृत मिले थे। और आज मसूरी में शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बता दें कि यहां लगातार गुलदार और दो शावकों को देखे जानी की खबरें आ रही थीं। सूचना पर मसूरी वन प्रभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। शुक्रवार को पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार जिले की सीमा पर स्थित लालढांग क्षेत्र के जंगल में तीन गुलदार मृत मिले थे। तीनों गुलदार अलग-अलग डिवीजनों की सीमाओं में मिले। वन विभाग ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया।





