उत्तराखंड में ओवर लोडिंग पर कोई लगाम नहीं

कुछ ही दिन पहले उत्तराखंड ने एक भयानक सड़क हादसा देखा है, जिसमे 45 लोगो की जान चली गयी है, लेकिन अभी भी हालत यह है खचाखच क्षमता से दो-तीन गुना सवारी बैठाना आम बात हो गई। इन मार्गो पर रात में तो हालात ऐसे है की दुगने-तिगुनी सवारी बैठना रोज का धंधा है।

लोग जागरूक नहीं है और पुलिस लापरवाह, जौनसार की यमुना घटी पर ओवर लोडिंग वाहनों पर अभी तक अंकुश  नहीं लगा पाया है ।

इस क्षेत्र में इस तरह से ओवर लोडिंग वाहनों को अनदेखा करना कभी भी किसी बढ़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here