उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात, मौसम खुशनुमा

himalayas_from_munsiyari

उत्तराखंड में ठंड का आगाज हो ही गया है। बदरीनाथ, हेमकुंड, मुनस्यारी और धारचूला में बर्फबारी होने पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

उत्तराखंड में ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने से राज्य का मौसम खुशनुमा कर दिया है। मुनस्यारी , धारचूला ,पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा, नाभीढांग, कुटी, लिपुलेख की चोटियों पर बर्फ गिरी है।  सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

वहीं, मौसम खराब होने से हेलीकाप्टर से बदरीनाथ दर्शन को जा रहे तीर्थयात्रियों को लौटना पड़ा। दोनों धामों में सुबह से मौसम ठीक था लेकिन दोपहर बाद ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात शुरू हो गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here