
उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता के बावजूद मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। राजधानी देहरादून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच गया। इसके चलते लोग गर्मी से बेहाल रहे। वहीं आज पारा 37 डिग्री के पार रहने के आसार हैं। हालांकि रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की पूरी संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में बुधवार को भी लोगों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।