उतराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक में आज बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ ही बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पर्वतीय इलाकों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज गर्जना के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश व बर्फबारी हो सकती है। रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जैसे जिलों में बहुत हल्की तो कहीं तेज गर्जना के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं।




