राजमार्गो पर सुरक्षा की दृष्टि से होर्डिग्स को प्रतिबंधित है। उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्गो की लंबाई करीब 2186 किलोमीटर है और शायद ही राजमार्ग का कोई ऐसा हिस्सा होगा जिस पर अवैध होर्डिग्स न लगे हों।
लेकिन अब राष्ट्रीय राजमार्गो की जिम्मेदारी राज्य को मिल गयी हैं, इसके बाद यह तय है कि अब अवैध होर्डिग्स व अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई होगी। साथ ही राजमार्ग किनारे तमाम तरह के निर्माण कार्यो को नियमानुसार अनुमति देने का रास्ता भी साफ हो गया है।
हरिओम शर्मा , मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ने कहा है कि प्रशासक की जिम्मेदारी मिलने के बाद लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के साथ ही अवैध होर्डिग्स व अतिक्रमण पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।