उत्तरप्रदेश के साथ ही बीजेपी ने अपना सारा ध्यान उत्तराखंड की ओर झोक दिया है। उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनाने के लिए पार्टी के बड़े बड़े नेताओं ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। इसलिए उत्तराखंड में रैली करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह का नाम भी शामिल है।
खबर है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 7 फरवरी से 9 फरवरी तक उत्तराखंड में जनसभाएं करेंगे। शाह 7 फरवरी को नैनीताल जिले के रामनगर के साथ ही पौड़ी और गंगोत्री में जनसभा करेंगे। इसके बाद शाह फरवरी को काशीपुर, बागेश्वर और टिहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा देवभूमि में सरकार बनाने का कोई मौका नही छोड़ना चाहती,यहीं कारण है कि प्रदेश में पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता वोटर को मनाने के लिए सभा करने की रणनीति तैयार की गई है।