देहरादून –उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में अभी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं है।
मौसम विभाग ने सोमवार को उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जिला प्रशासन आपदा और पुलिस प्रशासन से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ विक्षोभ सक्रिय होने से 11 और 12 तारीख के दरमियां उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है।
मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो यहां पर फिलहाल बारिश की कोई आशंका दिखाई नजर नहीं आ रही है। जानकारों के अनुसार जोशीमठ बारिश होने से फूलों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।