देहरादून। उत्तराखंड में बारिश थमने का नाम नही ले रही। उत्तराख्ंड के ऊचें इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे चार धाम यात्रा फिर प्रभावित हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में हाई अर्लट जारी कर दिया है।
लगातार बारिश ने उत्तराखंड में जन-जीवन प्रभावित कर दिया है। बादल फटना, लैंड स्लाइड से उत्तराखंड के कई शहरों के मार्ग बाधित हो गए है। ऐसे में चारधाम पर आए श्रद्वालुओं को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। रास्तों में अवरोध के कारण लोगों को पैदल मार्ग ही यात्रा करनी पड़ रही है।हालाकिं प्रदेश में कोई जनहानि की खबर नही है।
पिथौड़ागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। यमुनोत्री और गंगोत्री दोनों हाइवें बारिश की वजह से बंद होने की सूचना है। ऐसे में लोगों को और कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ये तो मौसम ही तय करेगा। फिलहाल मौसम विभाग ने लागों को सर्तक रहने की हिदायत दी है।