बड़ी खबर : दीपावली का त्यौहार आ रहा है,हर कोई चाहेगा कि वो अपने सगे-संबंधी को दीपावली पर कोई भेट या उपहार दे। यही लालसा पुलिस कर्मियों की भी रहती है कि वो दीपावली के मोके पर अपने रिश्तेदारो के साथ-साथ अपने सीनियर और जूनियर कोई गिफ्ट दे। लेकिन उत्तराखंड पुलिस में अब ऐसा नहीं चलेगा। उत्तराखंड पुलिस महानिर्देशक अनिल रतूड़ी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि पुलिस का अधिकारी हो या कर्मचारी दीपावली पर कोई गिफ्ट ले न दे।
पुलिस हैड क्वाटर से जारी उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार दीपावली पर्व के पुनीत अवसर पर पुलिस विभाग में एक स्वस्थ परम्परा बनाये जाने के उददेश्य से पुलिस विभाग के सभी पुलिसकर्मियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को किसी भी प्रकार की भेंट,उपहार या गिफ्ट नहीं दे। यह आदेश सभी जनपदों प्रभारियों, इकाईयों, शाखाओं,वाहिनियों को इस आशय से दिए गए है कि अपने अधीनस्थ कर्मियों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।