उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष पीएम नरेद्र मोदी पर जमकर बरसे।पर गौर करने वाली बात ये है कि रैली के दौरान राहुल पीएम मोदी को कोसते दिखे और प्रदेश और यहां के लोगों के बारे में जिक्र करना ही भूल गए। राहुल ने पीएम मोदी के कपड़ों पर तंज़ कसते हुए अपना फटा कुर्ता दिखाया. राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी हमेशा गरीबों की बात करते हैं लेकिन कभी गरीबों के साथ नहीं दिखते. उनके कुर्ते कभी फटते नहीं हैं लेकिन वो फटे कपड़े वालों की बात करते हैं.” राहुल गांधी ने अपने कुर्ते की जेब में हाथ डाला और उनका हाथ कुर्ते के बाहर आ गया.
उन्होंने कहा, ”जिसने तिरंगे के लिए सीने पर तीन गोलियां खाईं मोदी जी ने उनका फोटो हटा दिया.” राहुल गांधी ने कहा, ”आजादी के 52 साल बाद भी नागपुर हेडक्वाटर में तिरंगा नहीं था. वो भगवा झंडे को सैल्यूट करते थे तिरंगे को नहीं. मैं पिछले सात आठ महीने से रिसर्च कर रहा हूं, मैंने गूगल भी किया और देखा कि ये बीजेपी और आरआएसएस थे जो हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहते थे.”मोदी जी चाहते हैं कि सिर्फ एक व्यक्ति का राज हो। सबकी आवाज खामोश हो जाए और बस वे अपने मन की बात कर सके।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां राहुल गांधी के इस तेवर को देखकर उत्साहित हैं वहीं कुछ कार्यकर्ताओं में इस बात का भी रोष है कि वो उत्तराखंड आए लेकिन उत्तराखंड की एक भी बात नहीं की.