उत्तराखंड: तो अब नेता प्रतिपक्ष को लेकर सोनिया गांधी लेंगी फैसला….

उत्तराखंड कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं लें रहा। देर रात तक इस मुद्दे पर बैठकों के दौर चले, लेकिन नतीजा नहीं निकल सका। कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा, इस पर अब भी संशय बना हुआ है। दिल्ली में पहले उत्तराखंड सदन और फिर नॉर्थ एवेन्यू में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के आवास पर बैठकों का दौर चला। जिसमें संगठन महामंत्री वेणुगोपाल ने भी हिस्सा लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रातव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित विधायक दल के तमाम नेताओं ने अपनी बात रखी। पाटी सह प्रभारी राजेश धर्माणी और दीपिका पांडे भी बैठक में मौजूद रहीं। देर शाम तक पार्टी नेता किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। इससे पूर्व पार्टी प्रदेश प्रभारी ने विधायकों से एक साथ और फिर अलग-अलग चर्चा की।अंत में विधायकों ने एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए नेता प्रतिपक्ष का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया गया। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी इसपर फैसला लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here