देहरादून: उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत आज एक रोड शो करेंगे. उनका रोड शो सुबह 11 बजे देहरादून से शुरु तक सहसपुर तक जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब हैं कि आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर की चुनाव प्रचार कर पाएंगे।
इससे पहले रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी के लिए रोड शो किया. इसके बाद राहुल जीत के लिए हर की पैड़ी में गंगा की पूजा भी की और आशीर्वाद लिया.