उत्तराखंड में जीत का पताका पहरानें के बाद अब यहां भी सभी की नजर सीएम उम्मीदवारों पर टिक गई है। खबरों की मानें तो सतपाल महाराज, त्रिवेन्द्र रावत, प्रकाश पंत का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम बीसी खंडूरी, रमेश पोखरियाल निशंक, भगत सिंह कोश्यारी और विजय बहुगुणा भी नए मुख्यमंत्री बनाए जानें की दौड़ में है।
फिलहाल अंतिम फैसला के लिए उत्तराखंड के नेता पीएम नरेंद्र मोदी और राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर देख रहे है। सीएम की कुर्सी की दौड़ में उत्तराखंड में कई नाम हैं. होड़ तो मंत्री की कुर्सी के लिए भी लगेगी, क्योंकि नेताओं की जो फौज कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आई है. उनकी नजर भी तो कुर्सी पर होगी.
राज्य की कुल 70 सीटों में से 69 के नतीजे आ चुके हैं और यहां बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा है.