
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शुक्रवार को राजधानी देहरादून में कई सरकारी कार्यालय बंद कर दिये गए हैं। दून में कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टोरेट (जिलाधिकारी कार्यालय), आरटीओ और एमडीडीए पर ताला जड़ दिया गया है। इससे पहले नगर निगम को संक्रमण के कारण सोमवार तक बंद किया जा चुका है। इन सभी कार्यालयों में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। प्रदेश में लगभग 22 हज़ार कोविड पॉजिटिव पहुंच चुके हैं। जिसका सर्वाधिक असर राजधानी दून में दिख रहा है।

संक्रमण के कारण सचिवालय बाहरी लोगों के लिए प्रतिबंधित है। यही नहीं स्वास्थ्य महानिदेशालय में भी किसी बाहरी के आने जाने पर रोक लगाई जा चुकी है। हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री सचिवालय भी कोरोना की चपेट में है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तीन दिन के सेल्फ क़वारन्टीन रहने के बाद आज मंत्रिमंडल की बैठक के लिये पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से दूरी बना रखी थी। बढ़ते मामलों से पैदा हुए हालात अगर आने वाले दिनों में नियंत्रण में नहीं आये तो सरकार को कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।





