देहरादून- उत्तराखंड में गुरुवार को सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। जिससे कई दिनों से उमस से परेशान लोगों को राहत हुई। राजधानी देहरादून सहित मसूरी व आसपास के इलाकों में आज सुबह बादल खूब बरसे। जिसके बाद काले बादल छा गए। पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से हो रही तेज बारिश जनजीवन प्रभावित हुआ। यहां तापमान में भारी गिरावट महसूस की गई। वहीं हल्द्वानी सहित कुमाऊं के कई इलाकों में भी आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है। आज सुबह रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, चमोली, श्रीनगर और नई टिहरी में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं निचले इलाकों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के छह जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसकी आशंका को देखते हुए मौसम केंद्र ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग निर्देशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।