देहरादून- आईपीएल के आने वाले सत्र के लिए उत्तराखंड के रणजी टीम के कप्तान समेत 14 क्रिकेटरों के नाम भेजे गए हैं। राज्य क्रिकेट संचालन समिति की ओर से भेजे गए इन नामों पर पहले बीसीसीआई और फिर आईपीएल चयन समिति विचार करेगी। इसके बाद जिन नामों का चयन होगा उन्हें बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। ऐसा पहली बार होगा कि उत्तराखंड के नाम से भी खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। आपको बता दे कि चार नवंबर को आईपीएल के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि थी। इसके लिए इस बार उत्तराखंड से 14 क्रिकेटरों का पंजीकरण कराया गया है।
राज्य उत्तराखंड संचालन समिति ने बीसीसीआई को भेजे नाम
इनमें कुछ खिलाड़ी अंडर 19 और कुछ अंडर 23 टीम के शामिल किए गए हैं। राज्य उत्तराखंड संचालन समिति ने ये सभी 14 नाम बीसीसीआई को भेजे हैं। इसके बाद ये सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर खुद को पंजीकृत कराएंगे। अगली प्रक्रिया के दौरान आईपीएल की चयन समिति इनमें से कुछ खिलाड़ियों के नाम चुनेगी। इन खिलाड़ियों में कप्तान रजत भाटिया, पियूष जोशी, कार्तिक जोशी, वैभव भट्ट, दीपक भटोला, करणवीर कौशल, आर्य सेठी, मलालम रंगराजन , गिरीश रतूड़ी, अविरल तिवारी मुख्यतरू पंजीकृत हुए हैं।