उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर अर्लट जारी……

देहरादून- उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक अधिकांश हिस्से में जोरदार बारिश होती रही। इसके चलते चारधाम यात्रा मार्ग भी बार-बार बाधित हो रहे हैं। वहीं, नदियां भी उफान पर हैं। मैदानी क्षेत्र के लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपद के स्कूलों में आज अवकाश रखा गया है।

चमोली जनपद में रात भर बारिश के बाद सोमवार की सुबह कुछ राहतभरी रही। मौसम साफ होने से लोगों को राहत मिली, लेकिन बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास भूस्खलन से अवरुद्ध होने के चलते बदरीनाथ यात्रियों को आगे की यात्रा पैदल ही करनी पड़ रही है। वहीं, हेमकुंड यात्रा सुचारु है। रुद्रप्रयाग जनपद में गौरीकुंड हाईवे तीन स्थानों पर अवरुद्ध है। यह मार्ग बार-बार बंद हो रहा है। साथ ही इसे खोलने के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। बार-बार सड़क भूस्खलन से बंद होने और खोले जाने के कारण केदारनाथ यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु है। यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास सुबह पांच बजे बंद हो गया था। इसे दो घंटे के बाद खोल दिया गया। वहीं, प्रदेश की नदियों के साथ ही बरसाती नाले भी उफान पर हैं। बागेश्वर में भारी बारिश के चलते सरयू नदी भी उफान पर है। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों के अंतराल में सात जिलों चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ और नैनीताल में भारी से भारी का पूर्वानुमान है। ऐसे में इन जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here