लगातार पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। वहीँ चोटियों पर बर्फबारी होने लगी है। केदारनाथ और बद्रीनाथ की पहाड़ियां बर्फबारी से अट गई हैं। और अब तो मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इस बार मौसम विभाग का अनुमान है कि पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार ज्य़ादा बर्फबारी होने की सम्भावना है । इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे जबरदस्त बर्फबारी हो सकती है, यानी अगले 24 घंटों के भीतर मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ठंड कड़ी होने वाली है जिसकी वजह उत्तराखंड की चोटियों पर अगले 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी है। इसी के प्रभाव के चलते निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ जाएगी।बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में ये शीतकाल की दूसरी बर्फबारी हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले सप्ताह राज्य में जोरदार बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 12 से 14 दिसंबर के बीच बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि इस बार तीन हजार मीटर तक बर्फबारी हो सकती हैं।
इसके साथ ही पहाड़ी जिलों जैसे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के साथ बर्फ भी गिर सकती है। जबकि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो सकती है।