उत्तराखंड का पुरी जिला इन दिनों पूरे हिंदुस्तान में सुर्खियों का केंद्र बना हुआ है, यह एक मात्र ऐसा जिला है जिसने एक ही समय में हिंदुस्तान को पांच शक्तिशाली व्यक्ति दिए है और अब उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के एकेश्वर ब्लॉक स्थित दूनी गांव निवासी निर्मल चंद्र डंडरियाल ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर का नेशनल अवॉर्ड जीता है।
1994 में ग्रेजुएशन के दौरान असिस्टेंट एडिटर के तौर पर उन्होंने फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखी। इसके बाद उन्होंने कुछ समय एडिटिंग का काम सीखा। चार साल उन्होंने दुबई और मुंबई में टेन स्पोर्ट्स चैनल में बतौर एडिटर काम किया।
आगामी तीन मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगे। निर्मल इससे पहले 2012 में भी दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं।