किसान की आत्महत्या से उत्तराखंड का दामन भी लाल हो रहा है, पिथोरागढ़ जिले के बेरीनाग में क़र्ज़ के बोझ तले दबे सुरेन्द्र नाम के किसान ने जहर पीकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर दी.
घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओ और ग्रामीणों ने ऋण माफ़ी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया.
जानकारों के अनुसार कुसान पर 75 हज़ार रूपये का साधन सहकारी समिति पुरानाथल का कर्जा था जो उसने कृषि कार्य के लिए लिया था इसके अलावा बेरीनाग ग्रामीण बैंक से भी 50 हज़ार का ऋण था.
गांवालो ने बताया की सुरेन्द्र ने उन्हें दो दिन पूर्व बताया था की वह ऋण की किश्ते चुकाने के असमर्थ है इसलिए बैंक ने उसको नोटिस भी दे दिया है. लोगो का कहना है कि कुछ दिनों से काफी परेशां दिख रहा था.
मृतक के दो बेरोजगार बेटे है और उन दोनों के नाम पर भी क़र्ज़ है.