उत्तराखंड शासन द्वारा अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन जारी करने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने की रणनीतिया बनानी शुरू कर दी है। हालांकि, बीसीसीआई ने पहले ही 21 सितंबर से खेल गतिविधियों को शुरू करने के दिशा निर्देश जारी कर चुकी है। तो वही, राज्य की गाइडलाइन जारी होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि 21 सितंबर से प्रदेश के भीतर क्रिकेट की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।
गौर हो कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान से ही खेल गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गयी थी। इसके साथ ही बीसीसीआई ने भी देश के सभी एसोसिएशन को खेल गतिविधियों को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद एक बार फिर अनलॉक 3.0 के दौरान खेल गतिविधियों को शुरू करने की तैयारियों के निर्देश दिए थे। हालांकि, लंबे समय से इंतजार कर रहे खिलाड़ियों का अब 21 सितंबर से इंतज़ार खत्म होने जा रहा है।
वही, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई और सीएयू का हमेशा से यही प्रयास रहा है कि जो प्रतिभाएं हैं उनको एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए। हालांकि, वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते तैयारियां ठप पड़ गई है। लेकिन, बीसीसीआई ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर 21 सितंबर से क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करने की बात कह चुकी है। लिहाजा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड भी 21 तारीख से क्रिकेट गतिविधियो को शुरू करने जा रहा है। जिसकी रणनीतियां बनाई जा रही है।





