BREAKING: उत्तराखंड के कौन होंगे दो नए कैबिनेट मंत्री, नाम लगभग तय !

सत्ता के गलियारों में चर्चाएँ तेज़ है कि उत्तराखंड की कैबिनेट में जल्द ही दो खाली पद भरे जा सकते है, सूत्रों के अनुसार इस बदलाव की पूरी पठकथा लिखी जा चुकी है बस घोषणा होना बाकी है.

आपको बता दे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी की बेटी, ऋतू खंडूरी को  जल्द ही कैबिनेट में लाया जा सकता है, भुवन चन्द्र खंडूरी अपनी साफ़ छवि के लिए जाने जाते है, उनकी बेटी ऋतू खंडूरी उत्तराखंड की यमकेश्वर सीट से विधायक है. सत्ता के गलियारों के सूत्रों के अनुसार  ऋतू खंडूरी को भरी भरकम विभाग पी डब्लू डी और पेयजल विभाग दिए जा सकते है. पेयजल विभाग अभी उत्तराखंड के कदावर नेता प्रकाश पन्त के पास है.

ऋतू खंडूरी के अलावा उत्तरखंड की राजनीती में तेज़ी से उभर रहे डॉ धन सिंह रावत का कद भी  बढाया जा सकता है, डॉ धन सिंह रावत अभी प्रदेश में राज्य मंत्री है और जनता के बीच उनकी पकड़ तेजी से बढ़ रही है, ऐसा संभव है की डॉ धन सिंह रावत आने वाले समय में या यूं कहे की आने वाले कुछ ही समय में उत्तराखंड के नए कैबिनेट मंत्री होंगे.

चर्चा यहाँ तक हो रही है उत्तराखंड में पिछले कई वर्षो से भाजपा के विधायक और पूर्व लोकसभा स्पीकर हरबंस कपूर को भी मंत्री की शपथ दिलवाई जा सकती है.

तीनो ही साफ़ छवि के नेता है और जनता की बीच मज़बूत पकड़ रखते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here