उत्तराखंड की सुंदरी करेगी मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व

 

उत्तराखंड के  खूबसूरत वादियों ने ना सिर्फ दिलेर जवान,  राजनेता और अभिनेता दिए है, बल्कि आज उत्तराखंड प्रतिभा का खान माना जाता है। खूबसूरत पहाड़ की खूबसूरत बेटी बहुत जल्द मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल में भारत का  प्रतिनिधित्व करने जा रही है,  फेमिना मिस इंडिया के टॉप-5 में रहीं उत्तराखंड की अनुकृति गुसाईं को मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल के  टाइटल से नवाजा गया है। इसी के तहत अनुकृति अक्टूबर में वियतनाम में होने वाले मिस ग्रैंड इंटरनेशनल इवेंट में शिरकत करेंगी। अनुकृति मूलरूप से लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल की है , 2014 में मिस एशिया पेसेफिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी अनुकृति का कहना है कि वो इस इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here