ये बात किसी भी टैलेंट की हो और उत्तराखंड का नाम न आये?? ऐसा कैसे हो सकता है भला।जी हाँ, उत्तराखंड की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। खूबसूरती के मामले में उत्तराखंड की बेटियों का कोई जवाब नहीं। हाल ही में राजधानी देहरादून की बेटी ने दक्षिण कोरिया में आयोजित ‘मिस एशिया’ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली देहरादून की आकांक्षा 25 देशो की प्रतिभागियों को पछाड़ कर थर्ड रनरअप रहीं हैं। दक्षिण कोरिया में 24 नवम्बर को मिस एशिया प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें 25 देशों के प्रतिभागियों ने शिरकत की थी । भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली देहरादून की आकांक्षा सिंह मिस एशिया के अंतिम दौर में थर्ड रनरअप रहीं है।
उत्तराखण्ड की लड़कियों ने अपनी प्रतिभा के बल पे पहले भी कई जगह अपनी पहचान बनाई है। उत्तराखंड की खूबसूरत बेटियों में गिनी जाने वाली उर्वशी रौतेला भी इसका उदाहरण हैं। इसके साथ ही अप्रैल महीने में ख्याति शर्मा ने इजिप्ट में ‘मिस ईको इंटरनेशनल’ में प्रतिभाग किया था। इसी क्रम में अक्टूबर में प्रिया शाह ने ‘मिस ग्लोबल ब्यूटी क्वीन’ का खिताब जीता। आकांक्षा इस समय वह मुम्बई में माता-पिता के साथ हैं और 10 दिसम्बर तक वह देहरादून पहुंच जाएगी। उत्तराखंड की बेटियां आज अपने हुनर से फलक पर जा रही हैं। हर क्षेत्र में ये बेटियां देवभूमि का नाम रोशन कर रही हैं। अब आप हल्द्वानी की सलोनी जोशी को ही ले लीजिए। उन्हें मिसेज इंडिया एलीट ग्लोबल इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।