भारतीय किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नही है चाहे फिर सुन्दरता की बात करे, फिल्म जगत , शिक्षा या फिर खेल जगत की हर क्षेत्र में अपनी एक अलग ही जगह बनाते है. फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं तुर्की में एल्पाइन एजदर 3200 स्कीइंग प्रतियोगिता की. जहाँ भारतीय स्कीइंग एथलीट आंचल ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का ही नही बल्कि पूरे भारत देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.
भारतीय स्कीइंग एथलीट आंचल ठाकुर ने तुर्की में एल्पाइन एजदर 3200 स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. बता दे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कीइंग में भारत का यह पहला पदक है. मंगलवार को 21 साल की आंचल ने पलानडोकेन स्कीई सेंटर में आयोजित प्रतियोगिता में यह मेडल जीता. ‘आंचल के पिता रोशन ठाकुर विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव हैं.
अपनी इस जीत को आंचल ने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आखिरकार कुछ ऐसा हो गया है, जिसकी उम्मीद नहीं थी. मेरा पहला इंटरनेशलन मेडल. हाल ही में तुर्की में खत्म हुए फेडरेशन इंटरनेशनल स्की रेस (FIS) में मैंने शानदार प्रदर्शन किया.
हिमांचल प्रदेश के खुबसूरत शहर मनाली की रहने वाली इस बेटी आँचल ठाकुर की यह उपलब्धि इस लिए और भी ज्यादा विशेष हो जाती है कि अभी तक भारत में साहसिक खेलों (एडवेंचर गेम्स) के लिए अनुकूल माहोल नहीं है, और न ही इन खेलों के संस्कृति अभी यहाँ विकसित हो पायी है।
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंचल ठाकुर को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा है., ‘पूरा देश तुर्की में आयोजित एफआईएस अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में आपकी ऐतिहासिक उपलब्धि से बहुत खुश है. भविष्य के लिए आपके ढेर सारी शुभकामनाएं.’ ट्विटर पर आंचल ठाकुर की यह सफलता ट्रेंड कर रही है. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई भारतीय खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है.@alleaanchal/Twitter