उत्तराखंड की अनुकृति गुसाईं को वोट करके बनाये मिस इंडिया

जी हाँ, फेमिना मिस इंडिया में बहुत से बदलाव किये गए है, नए नियमो के मुताबिक अब राज्य का एक प्रतिभागी फाइनल में पहुंचेगा। हर प्रतिभागी को अपने स्टेट के कल्चर और टूरिज्म को प्रमोट करने का मौका दिया जाएगा। अनुकृति ने भी उत्तराखंड के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न पयर्टन स्थलों का एक वीडियो तैयार किया है, जिसे 25 जून को होने वाले ग्रैंड फिनाले में दिखाया जाएगा।

बता दे कि मुंबई में चल रहे फेमिना मिस इंडिया में मिस इंडिया उत्तराखंड अनुकृति गुसाईं ‘क्लीन गंगा-सेव गंगा’ की थीम पर उत्तराखंड को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं ।

यह सब रविवार को प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में अनुकृति की मां नर्वदा गुसाईं ने बतया, उन्होंने अनुकृति को मिस इंडिया बनाने के लिए प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की।

कैसे करे वोट :

अनुकृति को वोट करने के लिए आप फेमिना मिस इंडिया के फेसबुक पेज पर जाकर अनुकृति गुसाईं को वोट कर सकते हैं . हमारा आपसे अनुरोध है की उत्तराखंड की लड़की के लिए वोट अवश्य करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here