उत्तराखंड का ऐसा मंदिर जंहा रंक भी बने राजा, फेसबुक के मालिक मार्क जुकर हैं इसका बड़ा उदहारण!

अगर आपका भी कोई बिजनेस हैं और आप अपने बिजनेस में हो रहे घाटे से बचना चाहते हैं तो नैनीताल का ये कैंची धाम मंदिर बिजनेसमैनस के लिए काफी लकी माना जाता है। और शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड फेमस सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मालिक मार्क जुगलर्बग भी इस मंदिर में उस वक्त दर्शन के लिए आए थे । जब फेसबुक नई सोशल साइट्स और चैटिंग एप के आने से घाटे में चल रही थी। और यहाँ आने का सुझाव मार्क जुगलर्बग को उनके फ्रेंड और एपल कंपनी के स्थांपक स्टीव जाॅब्स ने दिया था। जो खुद भी कैंची धाम में आकर इस मंदिर की अद्भुत ताकत को देख चुके है। मार्क जुगलर्बग यहाँ दर्शन करने आए थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्हें यहाँ दो दिन ठहरना पड़ा था। जिस वजह से उन्हें यहाँ रहकर बाबा की कृपा मिली और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोच भी। मार्क जुगलर्बग और स्टीव जाॅब के लिए भारत के कई बड़े उघोगपति और एक्टर एक्टर्स भी अपने करियर की नयां को पार लगाने की अर्जी लेकर यहाँ आ चुके है।

 

कैंची धाम में ऐसा क्या हैं जो व्यापारियो की परेशानियां यहाँ आकर खत्म हो जाती है।
कैंची धाम उत्तराखंड के खूबसूरत शहर नैनीताल में स्थित है। इस धाम में हनुमान जी का अद्भुत मंदिर हैं और वहीं एक धर्मशाला भी है। इस मंदिर और धर्मशाला का निर्माण बाबा नीम किरौली ने करवाया था जिसे हनुमान जी का अवतार भी माना जाता था। इस धाम में बाबा ने समाधि ली थी। और अब इस धाम में हनुमान जी और बाकी देवी देवताओं के साथ बाबा किरौली की भी मूर्ति स्थापित कर दी गई है।

बाबा किरौली के बारे में कितनी अलग-अलग कहानियां मशहूर हैं लेकिन एक कहानी के अनुसार माना जाता है कि एक बार मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए घी कम पड़ गया था उस वक्त बाबा के कहने पर नीचे नदी से पानी भरकर लाया गया और उसे घी की जगह इस्तेमाल किया गया । इस्तेमाल करते वक्त लोगों ने पाया कि वो पानी घी में परिवर्तित हो गया है । अब चाहे ये किस्से कहानियाँ ही क्यों न हो। लेकिन बिगड़ी बनाने वाले इस मंदिर पर लोगों की आस्था ही इस मंदिर के आस्तितव का आधार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here