दो रास्तों को मिलाने वाला खस्ताहाल पुल आज टूट ही गया। गरीमत यह रही कि पुल गिरने से किसी की जान को भारी नुकसान नही हुआ। पर 6 लोग घायल जरूर हुए है।
खबर है कि अल्मोड़ा से सेराघाट के मदनपुर नैनी मोटरमार्ग स्थित पुल तब टूटा जब दो ट्रक पुल से गुजर रहे थे।
पुल टूटने से दोनों ट्रक नदी में गिर गए और पास में स्थित एक बाइक भी हादसे का शिकार हो गई है।
ताजा जानकारी के मुताबिक 6 लोग हादसे में घायल हुए है। काफी लंबे समय से पुल खस्ताहाल में है। पर प्रशासन की तरफ से पुल की मरम्मत के कोई कदम नही उठाए गए थे।