उत्तरकाशी-उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे मांडों गांव में करीब 8 बजे मांडों गांव के ऊपर पहाड़ी में बादल फटा था जिस से मांडों में भारी मलबा आ गया।मलबे में 7 से 8 घरों को काफी नुकसान हुआ है। मांडो में 02 महिला और 01 बच्चे का शव बरामद किया गया है। शवों को जिला अस्पताल में लाया गया है।
मौके पर SDRF,आपदा प्रबंधन, जिला प्रसाशन रेस्क्यू में जुटा हैं।अभी तक करीब 7 से 8 लोगों के लापता होने की सूचना है। जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है।इसके अलावा निरकोट व कंकरारी गांव में भी नुकसान की सूचना मिल रही है।