उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 07 नये मामले आये सामने….

0
363

उत्तरप्रदेश : अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 7,07,29,377 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,53,280 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 07 नये मामले आये हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18 तथा अब तक कुल 16,85,972 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 362 एक्टिव मामले हैं जिनमें 254 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,555 क्षेत्रों में 6,48,743 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,73,230 घरों के 17,24,41,675 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। 5,33,92,600 पहली तथा 1,00,97,742 दूसरी डोज सहित कल तक कुल 6,34,90,342 डोज लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here