उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाह अवनीश कुमार अवस्थी की कार्यशैली के मुरीद हुए सीएम धामी।

देहरादून – मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की नौकरशाही को एक तरह से सीख भी देनी चाही ताकि वे दिलचस्पी के साथ सेवा भाव से काम करें और अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं। यह संयोग है कि प्रदेश की नौकरशाही के कामकाज के तौर-तरीकों को लेकर मुख्यमंत्री से पहले मुख्य सचिव भी टिप्पणी कर चुके हैं। यूपी की वरिष्ट नौकरशाह अवनीश कुमार अवस्थी कुछ दिन पहले ही हरिद्वार और यमकेश्वर योगी आदित्यनाथ के दौरे पर आये थे। इन दोनों स्थानों पर कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नौकरशाह ने जिस अंदाज में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, उसने सीएम धामी को उत्तराखंड की नौकरशाही के तौरतरीकों में झांकने को मजबूर कर दिया।

बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान वरिष्ठ नौकरशाहों के सामने यूपी के नौकरशाह का नजीर देने से खुद को नहीं रोक पाए। प्रदेश के नौकरशाहों को नसीहत देने के अंदाज में उन्होंने कहा कि यूपी के एक एसीएस स्तर के अधिकारी स्वयं अतिथियों के पास जाकर उनका सत्कार कर रहे थे। उन्हें ऐसा करने के कोई निर्देश नहीं होंगे, लेकिन वह अपने मन से ऐसा कर रहे थे, ताकि सीएम, सरकार और शासन की छवि का अच्छा प्रभाव दिखे। आए अतिथियों को भी सम्मान महसूस हो।

सीएम ने प्रश्न छोड़ा कि क्या हमारे यहां तहसीलदार स्तर का अधिकारी भी ऐसा करेगा? मुख्यमंत्री के कहने का आशय  था कि शासन, प्रशासन और जन सरोकारों से जुड़े सभी कार्यों के लिए हमेशा दिशा-निर्देशों की आवश्यकता नहीं होती। जनता को सुविधाएं मिलें, सरकारी तंत्र बेहतर ढंग से काम करे, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वत: स्फूर्त ढंग से काम करना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here