उत्तरकाशी- उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है।जानकारी की मुताबिक आज सुबह बनकोट से चिन्यालीसौड आ रही एक मैक्स धरासू जोगत मोटर मार्ग पर भडकोट के पास खाई में गिर गई। चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण वाहन खाई में गिर गया। बताया गया कि वाहन में 10 लोग सवार थे।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।