उत्तरकाशी में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शनार्थ हेतु यात्रियों के लिए खुले…..

जनपद उत्तरकाशी में मां गंगा एवं मां यमुना के कपाट यात्रियों के लिए खुल चुकें हैं साथ इन दोनों धामों में सूवे के मुख्यमंत्री भी पहले दिन पूजा अर्चना कर चुके हैं और मां गंगा को स्वच्छ रखने की अपील भी करते दिखाई दे रहे हैं पर ठीक उनके सामने जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में स्वच्छता अभियान की पोल खुलती दिखाई दे रही है थीं हां आप जो सामने कूडे का पहाड़ देख रहे हैं वह जनपद मुख्यालय के प्रवेशद्वार तामां खाणी पर स्थित नगरपालिका द्वारा इकट्ठा किया गया कूड़े का पहाड़ है जोकि सीधे गंगा में समा रहा है यानि कि पहली बार मां गंगा के दर्शन करने आए भक्तों का स्वागत कूड़े से किया जा रहा है तमाम बड़े दावे करने वाला एनजीटी भी सायद यह भूल गया है कि उसका काम है क्या ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here