नैनीताल/हल्द्वानी – उत्तराखंड उच्च न्यायालय में बार एसोसिएशन सभागार में उच्च न्यायालय की शिफ्टिंग को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक हुई जो छोटी सी बात को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गई। सभी अधिवक्ता सभागार छोड़कर बाहर आ गए।
उच्च न्यायालय बार सभागार में पिछले कई दिनों से उच्च न्यायालय के स्थानांतरण को लेकर बैठक चल रही थी। बैठक में आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने की उम्मीद थी। बैठक अधिवक्ताओं से खचा खच भरी हुई थी। उच्च न्यायालय स्थानांतरण का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं से सभागार लगभग भरा हुआ था। किसी मामूली सी बात को लेकर अधिवक्ताओं में विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि हॉल में सभी अधिवक्ता खड़े होकर नाराजगी व्यक्त करने लगे। कुछ देर में सभी अधिवक्ता सभागार छोड़कर बाहर आ गए और काफी देर बार सभागार और कैंटीन के बीच एकत्रित होकर चिंतन चलते रहा। अध्यक्ष प्रभाकर जोशी ने बैठक को स्थगित माना। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र सिंह पाल ने की जबकि बैठक में बार के पूर्व अध्यक्ष एम.सी.पंत, पूर्व अध्यक्ष ललित बेलवाल, पूर्व अध्यक्ष सय्यद नदीम ‘मून’, महासचिव विकास बहुगुणा, गीता परिहार, भुवन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।





