ई टेंडरिंग के खिलाफ सडकों पर उतरे ठेकेदार!

0
1022
रुद्रप्रयाग, कुलदीप राणा: पिछले 26 दिन से ई-टेंडरिंग के साथ ही 22 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे रुद्रप्रयाग जनपद के ठेकेदारों का आक्रोश अब सातवें आसमान पर पहुँच चुका है। जंक खा रहे हथियारों और ढोल नगाडो के साथ ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। साथ ही अपर जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार पिछली सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है, स्थानीय ठेकेदारों के रोजगार को छीनकर सरकार बाहरी ठेकेदारों से कार्य करवाए जा रहे हैं। कहा कि शासन में बैठे उच्च अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से यह काम हो रहा है, जिसके ठेकेदार संघ कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। कहा कि यदि इसी तरह चलता रहा तो सभी ठेकेदार अपने परिवार से साथ जिलाधिकारी कार्यालय में अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here