देहरादून- प्रयागराज में ईसाई धर्मगुरूओं के खिलाफ फर्जी मुकदमें कायम करने के विरोध में आज ईसाई समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फर्जी ईसाई धर्मगुरू बनकर समुदाय को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस क्रम में प्रयागराज में ईसाई धर्मगुरूओं के खिलाफ एक आपराधिक शख्स द्वारा पुलिस प्रशासन से मिलीभगत कर दस हजार करोड़ की सम्पत्ति बेचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा कायम कराया गया है। कहा गया है कि गाजीपुर निवासी उक्त आपराधिक व्यक्ति प्रार्थनापत्र पर बिना किसी विधिक परीक्षण के यह मुकदमा कायम हुआ है। कहा गया है कि मुकदमा दर्ज कराने वाला व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ देश भर में चर्च से जुड़ी सम्पत्तियों के लगभग दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत है। ऐसे में उक्त व्यक्ति द्वारा ईसाई धर्मगुरूओं के खिलाफ मुकदमा किया जाना एक सोची समझी साजिश लगता है। इस बात से ईसाई समुदाय में रोष व्याप्त है और वह मुख्यमंत्री योगी से मांग करते है कि इस साजिश की निष्पक्ष जांच करायी जाये।





