इस वीकएंड फिल्म देखने की सोच रहे है तो पहले यह जरूर पढ़ें…..

शैली लाठे देहरादून- इस हफ्ते 3 बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही है तो आइऐ हम आपकों बताते है इन फिल्मों के बारे में…….

इस वीकएंड रिलीज होने वाली पहली फिल्म ‘सूरमा’। यह फिल्म एक रीयल कहानी पर आधारित है यह कहानी है हाॅकी पलेयर संदीप सिंह की और इस कहानी कों बखूबी निभाया है दिलजीत ने। इस फिल्म में दिखाया गया है कि संदीप सिंह ने कैसे अपनी जिंदगी की काठनाईयों कों फेस किया। दिलजीत के साथ इस फिल्म में नजर आयेगी तापसी जो कि एक महत्वपूर्ण किरेदार निभा रही है फिल्म कों काफी हद तक संदीप की रीयल लाइफ पर बनाया गया है।

इस हफ्ते रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है ‘तेरी भाभी है पगली’। इस फिल्म कों निभा रहे है कृष्णा अभिषेक। कृष्णा कों आप पहले भी काॅमेडी शो में देख चुके है। फिल्म के टेलर कों देखकर लग रहा है कि फिल्म में ऐसी कोंई बात नहीं है जो दर्शकों कों घरों से सिनेमाघरों तक लाने कों मजबूर कर दें।

वहीं अब आपकों बताते है इस हफ्ते की तीसरी फिल्म ‘एंटमैन वर्सेज वास्प’ के बारे में। यह एक हाॅलीवुड मूवी है इस फिल्म में सुपर हीरों एक फादर के किरदार में नजर आयेगा, जो दुनिया कों बचाने की कोशिश कर रहा है टेलर कों देखकर लगा रहा है कि इस फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है।

तो हमने आपकों बताया इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में…

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here