इन तीन राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती और महादशा हो सकती है कष्टकारी , जानिए!

ज्योतिष की माने तो मनुष्य अपने जीवन में जो कुछ भी अच्छे या बुरे काम करता है वह शनिदेव की वजह से करता है. शनिदेव को खुश रखना बहुत जरूरी होता है. नाराज हो जाने पर वह आपको आपके कर्मों के अनुसार सजा देते हैं. व्यक्ति की राशि में शनिदेव के आने से उसे एक्सीडेंट और धन की हानि जैसे भारी नुकसानों से गुजरना पड़ सकता है.

वृषभ राशि, Taurus:  इस राशि के जातकों पर समय से पहले कई ऐसे भयानक संकट मंडराते हैं जो उनकी जान तक ले सकते हैं. इन राशि के लोगों की ज्यादातर अचानक से मृत्यु हो जाती है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी इन तीनों राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और महादशा चल रही है. इसे काफी जानलेवा माना जाता है.

कुंभ राशि, Aquarious: इस राशि के जातकों को भी शनि की साढ़ेसाती और महादशा चलने की वजह से बहुत बुरा परिणाम झेलना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों की भी मृत्यु समय से पहले हो जाती है. इन्हें अपनी बीमारियों को नजरअंदाज़ नहीं करना चाहिए. कोई भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें नहीं तो समय से पहले आपकी मृत्यु हो सकती है.

 कर्क राशि, Cancer: इस राशि के जातकों की भी मृत्यु ज्यादातर समय से पहले हो जाती है. इन पर भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है और खराब महादशा के कारण जान भी जा सकती है. यदि आप चाहते हैं शनिदेव आपसे नाराज न हों तो उसके लिए हर शनिवार शनिदेव की पूजा करें. पूजा अवश्य करें नहीं तो आपके साथ कोई भी अनहोनी घट सकती है.

विज़न 2020 ऐसी किसी भी चीजों को बढ़ावा नही देता है, हमारा कार्य समाज में भय फैलाना नही है. किसी भी उपाए को करने से पहले किसी पंडित या ज्योतिष की राय भी ले सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here