इस लड़के के एक मैसेज ने हिला दिया पूरा फेसबुक ..

0
1279

2-2आप और हम रोज अपने फोन से फेसबुक चलाते हैं लेकिन एप में ऐसी गलती होगी ये कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन एक छात्र ने उसे आसानी से पकड़ लिया. इसके बाद फेसबुक ने छात्र द्वारा पकड़ी गई गलती के लिए 1500 डॉलर यानि लगभग लाख रुपए उसे दिए हैं. छात्र ने जिस गलती को फेसबुक सिक्योरिटी सेंटर को बताया उसे उसने मान लिया और गलती को ठीक किया. दरअसल, ये गलती पकड़ने वाले राजस्थान के चूरू जिले के मौलीसर बड़ा गांव के कृष्णकुमार सिहाग हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें इंटरनेट का बहुत शौक है. वे हमेशा कुछ ना कुछ पढ़ते रहते हैं. 

सिहाग ने बताया कि उन्होंने 2014 में फेसबुक पर अपना एकाउंट बनाया. इसके बाद जब उनके पास एंड्रोइड फोन आ गया तो उन्होंने फेसबुक एप डाउनलोड किया. 

इसके बाद वे रोज फेसबुक एप के जरिए अकाउंट ओपन किया करते थे और लॉग आउट कर देते थे, लेकिन जब दोबारा फेसबुक ओपन करते थे तो बिना आईडी पासवर्ड के अकाउंट ओपन हो जाता था. 

उन्होंने बताया कि इस गलती की ओर जब उनका ध्यान गया तो उन्होंने फेसबुक से इसकी शिकायत की, जिसके बाद इस गलती को फेसबुक सिक्योरिटी ने सही किया और सिहाग को 2 अगस्त को 1500 डॉलर का इनाम दिया. 

सिहाग इस समय चूरू के गुरुकुल एकेडमी मे बैंक की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उनकी बीए फाइनल की पढ़ाई चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here