यूपी की समाजवादी पार्टी के परिवार के झगड़े के बाद अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। चुनाव प्रचार की शुरूवात उन्होंने सुल्तानपुर से की। इस दौरान अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी के वादों की पोल खोलते हुए तंज कंसा। अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ बड़े वादें करती है। मोदी सरकार ने जनता कसे अच्छे दिन देने का वादा किया था पर वो अच्छे दिन कहां है?
सुल्तानपुर में रैली को संबोधितत करते हुए अखिलेश ने यूपी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की और कहा कि किसानों को उन्होंने सबसे ज्यादा मुआवज़ा दिया। पुलिस में नौजवानों की भर्तियों को आसान बनाया और गांवों में 16 से 18 घंटे बिजली दी. अब 24 घंटे देंगे।
इसके साथ ही इस सभा में अखिलेश ने ये भी दावा किया कि सरकार बनाएगा तो साइकिल वाला ही बनाएगा। अखिलेश ने कहा कि वो जो कहते हैं वो करते हैं और इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भी सरकार ‘साइकिलवाला’ ही बनाएगा।